वैभव त्रिपाठी 

नपाप की बैठक में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का अध्यक्ष ने दिए निर्देश

 

बलरामपुर। मोहर्रम के दौरान सभी इमाम चबूतरों, इबादतगाहों, मस्जिदों व कब्रिस्तानों के आसपास विशेष साफ-सफाई का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। सफाई कर्मचारी की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। मोहर्रम के दौरान सफाई,जलापूर्ति एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ बैठक में कर्मचारियों को निर्देश दिया। सफाई प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पांचवीं मोहर्रम को पन्नालाल हलवाई के इमामबाड़े से अलम का जुलूस निकाला जाता है। जो नगर के प्रमुख मार्गाें से होते हुए पुन: इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त होता है। छठवीं मोहर्रम को गदुरहवा के पास से रात में दुलदुल का जुलूस निकाला जाता है। सातवीं मोहर्रम को नगर के कई मोहल्लों से अलम का जुलूस निकलता है। आठवीं मोहर्रम को शिया समुदाय द्वारा इमामबाड़ा से जुलूस निकाला जाता है। नौंवी मोहर्रम की देर शाम इमाम चबूतरों पर ताजिया रखा जाता है। मोहर्रम की दसवीं तारीख को अकीदतमंद अपनी-अपनी ताजिया में कर्बला में दफन करते हैं। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अलग-अलग दिन निकलने वाले जुलूस को देखते हुए जुलूस मार्ग की विशेष साफ-सफाई कराकर चूने व पानी का छिड़काव कराया जाएगा। पथ प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इमाम चबूतरों के आसपास भी साफ-सफाई व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए।

टीम लगाकर की गई कर्बला की सफाई

मोहर्रम को देखते हुए नगर पालिका की तरफ से टीम लगाकर झारखंडी मंदिर के बगल स्थित कर्बला की सफाई कराई गई। कर्बला में जाल लगाकर तलपटाव व कूड़ा-करकट निकाला गया। सफाई कार्य सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। कर्बला की सफाई कार्य के लिए नगर पालिका प्रशासन की तरफ से 15 सफाई कर्मियों को लगाया गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *