वरिष्ठ संवाददाता प्रदीप मिश्रा
डीएम ने फेसबुक लाइव के जरिए गिनाई प्राथमिकताएं
गोण्डा, संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा ने भ्रष्टाचार पर अपने जीरो टालरेंस नीति का फेसबुक के जरिए कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गुड गर्वनेंस के लिए यह बड़ा जरुरी हो गया है। उन्होंने ऐसे मामलों पर कड़ाई से पेश आने की प्रतिबद्वता जताई कहा कि आपदा में भ्रष्टाचार के अवसर तलाशने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फेसबुक लाइव होते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करना उनकी प्राथमिकता में है।
उन्होंने कहा कि गोण्डा जिले की व्यवस्था को और भी चुस्त किया जाएगा। स्वच्छता के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इसे सरकारी दफ्तरों में लागू किया जाएगा। लखनऊ के मार्ग को 45 किलोमीटर की दूरी तक साफ सुथरा बनाया जाएगा। इसके लिए 73 टीमों का गठन किया गया है। टीमें मिशन को पूरा करने में लगी हुई हैं। टीम भावना के साथ जिले में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के लोगों को मेरा गोण्डा मेरी शान के अभियान से जुड़ने की अपील की।
बेहतर कार्य संस्कृति के विकास पर दिया जोर : डीएम नेहा शर्मा ने पब्लिक से बेहतर कार्य संस्कृति के लिए अभियान से जुड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि गोण्डा जिले के छवि में बदलाव की ओर बढ़ना है। इसके लिए पब्लिक से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।



