प्रदीप मिश्रा,वरिष्ठ संवाददाता

गोण्डा, संवाददाता। प्रमोशन के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  से सुपरवाइजर बनी आठ सुपरवाइजरों की तैनाती जिले में हो गई है। जिससे जिले में चल रही सुपरवाइजरों की कमी की समस्या पूरी तरह से दूर हो गई है। इन सुपरवाइजरों को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में तैनात किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि अब तक जिले में सुपरवाइजर सुषमा सिंह, शकुन्तला गुप्ता, मीना उपाध्याय, नेहलता तिवारी, सरोज, संध्या श्रीवास्तव, सुशीला सिंह, उमा श्रीवास्तव ने ज्वाइन किया जिससे शहर परियोजना, इटियाथोक, बेलसर आदि में सुपरवाइजरों की कमी दूर हो जाएगी। अभी हाल मे ंही एक साथ तीन सुपरवाइजरों के स्थानान्तरण के बाद जिले में भारी कमी सुपरवाइजरों की हो गई थी। जिले में मुख्यसेविकाओं के कुल सृजित 110 पदों के सापेक्ष महज 17 सुपरवाइजर ही बाकी रह गई थी अब इनकी संख्या 25 हो गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *