प्रदीप मिश्रा,वरिष्ठ संवाददाता

*लगाई ग्राम चौपाल*
– विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
– सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का हुआ शुभारंभ

Gondanews: बाल विकास विभाग ने आकांक्षात्मक ब्लॉक पंडरी कृपाल के ग्राम रमवापुर श्याम के पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डीडीओ सुशील श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डीपीओ मनोज कुमार मौर्य एवं चिकित्साधीक्षिका डॉ पूजा रहीं।


कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने की। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गई। बाल विकास विभाग के लगाए गए पोषण स्टाल का भी निरीक्षण अतिथियों ने किया।


डॉ पूजा की अगुवाई में डीडीओ व डीपीओ ने बच्चों को दवा पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश वर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने उपस्थित ग्रामीण लोगों से स्तनपान के महत्व पर चर्चा की एवं समझाया की 6 माह तक अपने बच्चों को केवल मां का दूध ही पिलाएं ।

डॉ पूजा जायसवाल द्वारा उपस्थित महिलाओं से संवाद किया गया एवं स्तनपान से संबंधित भ्रांतियां दूर की एवं जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान हेतु सभी को जागरूक किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामीणों से बहुत ही सरल भाषा में चर्चा की ,चौपाल में उपस्थित युवक के प्रश्नों का उत्तर भी दिया एवं मां के प्रथम दूध को अमृत समान बताया साथ की बताया की बच्चे का पहला टीका मां का पहला दूध ही होता है । डब्लूएचओ से आए डॉ डांगे जी ने सभी को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया तो यूनिसेफ से मंडल पोषण प्रतिनिधि संतोष ने ग्रामीणों के प्रश्नों का उत्तर देकर चौपाल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
मुख्य सेविका उर्मिला, अनुराग, अमरेश, रामफेर,मंटू सभी आंगनवाड़ी, आशा एएनएम तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *