प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
*महिला मंगल दल और युवक मंगल दल मे किया गया खेल सामग्री का वितरण*
गोण्डा, संवाददाता।बुधवार को विकास भवन जिला युवा कल्याण कार्यालय में विकासखण्ड मनकापुर, कटरा बाजार, परसपुर कर्नलगंज के युवक (महिला मंगल दलो के क्रमश 3, 11, 6, व 6 दालों को खेल कूद प्रोत्साहन सामग्री का वितरण सम्बन्धित।
विकासखण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों ने वितरण किया।
युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव, सहर फात्ना व आयुषी वर्मा के द्वारा किया गया। इससे पूर्व दिनांक क्रमश: 5 अगस्त, 07 अगस्त को विकासखण्ड नवाबगंज, मनकापुर व हलधरमऊ का खेलकूद सामग्री वितरण किया गया है।



