गोंडा:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के साथ अन्य 16 सूत्री मांग को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जुलूस में उपस्थित शिक्षकों को गांधी पार्क में संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने अपने संगठन के बल पर शून्य से शिखर की यात्रा किया है शिक्षक एकता के बल पर हमें उपलब्धियों को संरक्षित रखना होगा साथ ही साथ पुरानी पेंशन को हम हर हालत में सरकार से लेकर ही दम लेंगे।

जिला मंत्री राधामोहन पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पुरानी पेंशन के साथ-साथ 16 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करना है इसके लिए हम सब शिक्षक साथी गांधी पार्क से मोटरसाइकिल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी गोंडा कार्यालय तक पहुंचेंगे और वहां पर मुख्यमंत्री से सन्दर्भित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। मोटरसाइकिल रैली को जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी, डॉ पदम नाथ पांडेय, मजहर उल हक अंसारी, घनश्याम ओझा, वकील अहमद,आदि ने भी संबोधित किया। जिलाधिकारी कार्यालय गोंडा पर जुलूस के पहुंचने पर उपजिलाधिकारी सदर ने मांग पत्र प्राप्त किया और कहा कि इसे यथाशीघ्र माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर वंशीधर तिवारी, डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, डॉ यश नंदू, विष्णु जीत सिंह, राजेश कुमार सिंह, परशुराम तिवारी, राजेंद्र तिवारी, यशवंत सिंह, महेश गुप्ता, सूर्य नारायण ओझा, गोपालकृष्ण पांडे, सुरेश पांडे, दीपक चौबे, प्रिय शंकर मिश्र, राजेंद्र मिश्रा, राकेश कुमार शुक्ला, सुग्रीव प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, कन्हैया लाल, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद यूनुस, चंद शेखर, उमेश चंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, अमित वर्मा, देवेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार तिवारी, सुखराम, डॉक्टर दिनेश शुक्ला, रामदयाल शर्मा, माता शरण मिश्र, राधेश्याम सोनकर, स्वतंत्र कुमार शुक्ल, मनीराम, राजेश कुमार पांडे, विशाल वर्मा, लक्ष्मी नारायण मिश्र, विनय मौर्य, आदि ने शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली में प्रतिभाग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *