प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए किया गया जानलेवा हमला

– दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के ललिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसंतपुर गांव में करीब एक महीने पहले खेत में काम कर रही एक महिला के साथ कुछ लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और आरोपियों ने उसके गहने उसे लूट लिए थे। महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। वहीं दूसरी तरफ उसके पति और महिला की शिकायत पर ललिया थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ललिया पुलिस लगातार इस घटना के अनावरण के लिए प्रयास कर रही थी। लेकिन, घायल महिला को होश आने एक बाद मामला कुछ और ही निकला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बेकारु और अनिता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से छिप छिप कर मिला करते थे। इसी बीच घटना के दिन पांच जुलाई को अनीता देवी, आशाराम जायसवाल के खेत में घास काटने गयी थी। उसने वहीं पर बेकारु यादव को फ़ोन करके बुलाया। बेकारु और अनीता दोनों आशाराम के खेत में गलत काम कर रहे थे। तभी पार्वती देवी ने खरखराहट की आवाज सुनी और जब वह उन दोनों के पास गई तो उसने उन्हें गलत परिस्थितियों में देखा। पार्वती देवी ने जब हल्ला मचाने की चेतावनी दी तो अनीता देवी और बेकारु यादव, पार्वती देवी से भिड़ गए। उन्होंने पार्वती देवी को मारना शुरू कर दिया और अधमरा जानकर कान का कुंडल, मटर माला और कील लूट कर वहां से फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में पार्वती देवी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। काफी इलाज के बाद उसे होश आया तब उसने आरोपियों के शिनाख्त की गयी। पार्वती देवी के शिनाख्त पर बलदेवनगर स्थित गायत्री देवी मंदिर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से एक लकड़ी का डंडा और लूटा गया पीले धातु का सामान बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा रहा है। उनके पास घटना में प्रयुक्त लकड़ी और पीली धातु का समान बरामद किया गया है। ललिया पुलिस ने घटना के अनावरण में अच्छा काम किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *