प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा। बीएसए प्रेमचन्द्र यादव ने गुरूवार को स्कूलों में कंपोजिट विद्यालय दुल्लापुर खालसा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। वे बच्चों के साथ यात्रा में शामिल रहे। इसके बाद बीएसए ने स्कूल पहुंचकर उपस्थित शिक्षकों व बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापक सुधा सिंह, अतुल कुमार श्रीवास्तव, वर्षा यादव, गायत्री यादव, मनोज कुमार यादव ने पौधरोपण किया।



