प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

गोण्डा। अधोमानक दवाओं की बिक्री के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने बुधवार को छापेमारी की। उन्होंने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर वहां रखे दवाओं के नमूने भरे। ड्रग इंस्पेक्टर ने अवैध मेडिकल स्टोर एवं प्रतिबंधित दवाइयों के विरुद्ध निरीक्षण किया। मनकापुर तहसील में औचक निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के संजय कुमार द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जिसमें 61 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जिनकी कीमत लगभग 61 हजार रुपये है। टीम के द्वारा जब्त कर लिए गए। दवाओं के 2 संदिग्ध नमूने परीक्षण एवं विश्लेषण के लिए एकत्र किए। अनुपालन एवं परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर माननीय न्यायालय में केस दायर किया जायेगा। टीम के राजगढ़ मोतीगंज में छापेमारी से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

दूध व इससे बनी मिठाइयों के नमूने भरे
गोण्डा। दूध व इससे बनी मिठाइयों के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को लिए। सहायक आयुक्त खाद्य अभिहीत अधिकारी अजीत मिश्रा की अगुवाई में टीम ने नमूने भरे। टीम ने जब विभिन्न क्षेत्रों में दस्तक दी तो ऐसे क्षेत्रों मेंखलबली मच गई। डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर की गई प्रर्वतन की कार्यवाही बेलसर रोड के तिवारी बाजार, आवास विकास चौराहा, जजेज कालोनी, अम्बेडकर चौराहा, मुन्नन खां चौराहे पर कार्यवाही की गई। टीम ने दूध के चार, पेड़ा का एक और दूध का एक सर्विलांस नूमना भरा। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर, संतोष कुमार, मनीष मल्ल आदि रहे।

बढ़ाई जाएगी जांचें, होंगे ताबड़तोड़ निरीक्षण : जिले में मिलावट खोरी पर कड़ा प्रहार खाद्य सुरक्षा अधिकारी करेंगे। इसके लिए जांचो की संख्या बढ़ाई जाएगी और ताबड़तोड़ निरीक्षण होंगे। खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग जांच व जागरुकता से मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने का खाका तैयार किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *