प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निकाली गई साइक्लोथन रैली..
गोंडा:रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आवाहन पर गोंडा में मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा एवं देवीपाटन मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा शहर के रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से साइक्लोथन रैली बच्चों द्वारा निकाली गई जिसमें श्री राम पब्लिक स्कूल ,गीता इंटरनेशनल स्कूल ,फातिमा स्कूल और मारवाड़ी समाज के बच्चों के साथ साथ महिला मंडल की महिलाएं भी साइक्लोथन रैली में शामिल हुईं। साइक्लोथन रैली मैं सभी बच्चों सहित समाज के लोग श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में एकत्र हुए। और वहां से साइक्लोथन रैली प्रारम्भ हुई।
रैली में मुख्य अतिथि एसडीएम विनोद कुमार सिंह और अमित सिंह रहे । उन्होंने साइक्लोथन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और स्वयं खुद साइक्लोथन रैली में साइकिल चलाकर रैली में शामिल हुए यह साइक्लोथन रैली रानी बाजार से निकलकर अग्रसेन चौराहा, पूज्य झूलेलाल चौराहा, श्री गुरु नानक चौराहा, गुड्डू मल चौराहा, पटेल नगर में भ्रमण करते हुए रैली वापस रानी बाजार सभा स्थल में साइक्लोथन रैली समाप्ति हुई रैली में बच्चों ने युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति का नारा दिया । साइक्लोथन रैली के बाद मंच पर छोटे बच्चों से पर्ची निकलवा कर लकी ड्रा कराया गया। जिसमें मारवाड़ी समाज से अथर्व गर्ग ,श्री राम पब्लिक स्कूल से वंश चौरसिया ,फातिमा स्कूल से राशी गुप्ता ,और गीता इंटरनेशनल स्कूल से श्री कृष्णा विजेता बने। सभी विजेताओं बच्चों को मंच द्वारा साइकिल पुरस्कार दिया गया।
साइकिल पुरस्कार में नारायण मित्तल ,मुकेश अग्रवाल चिंटू, अंकित गर्ग,समीर बंसल और आदि शक्ति दुर्गा पूजा समिति का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा श्रीराम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवि रस्तोगी, गीता इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर रितेश अग्रवाल, फातिमा स्कूल के शिक्षक आर पी तोमर को मंच द्वारा फूल का पौधा देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन अपने दल-बल के साथ मुस्तैद नजर आ रहे थे। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय सदस्य विकास जैन ,मुकेश नहरिया, अमित गर्ग ,राजेश अग्रवाल,अनिल मित्तल,अध्यक्ष गोपाल मित्तल, महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू, सचिन पचेरिया, अनुराग पचेरिया, कन्हैया अग्रवाल, प्रांशु नेवतिया, अमित मित्तल,अमर अग्रवाल, प्रदीप जालान,सौरभ जैन, सचिन खेमका ,अनिकेत गोयल, ,गोपाल भावसिंहका,प्रिंस गर्ग ,रिशु अग्रवाल, बिट्टू बंसल,महिला मंडल की प्रांतीय सदस्य नीलम जैन, अध्यक्ष नीतू गर्ग, प्रेमलता सिंघल, सरिता महेश्वरी,कोमल पचारिया, सविता गोयल,सभी स्कूल के बच्चों के अभिभावक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



