रेडियो स्टेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जीन आनंदम
इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।
गोंडा। अब शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर के बच्चे अपने स्कूल में बोलेंगे ‘ राइजिंग रेडियो ये है जेवियर्स, गोण्डा जिले में पहली बार सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर के विद्यालय अपना रेडियो स्टेशन लान्च किया है। रेडियो स्टेशन का शनिवार को उद्घाटन किया गया। गोंडा में पहली बार किसी स्कूल ने यह पहल की है। यह रेडियो स्टेशन भविष्य में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। रेडियो स्टेशन का नाम राइजिंग रेडियो, ये हैं जेवियर्स की आवाज’ का नाम दिया गया।
रेडियो स्टेशन लांच होने के बाद स्कूल के छात्र अथर्व तिवारी और छात्रा हर्षिता मिश्रा ने रेडियो स्टेशन के पहले एपिसोड में शानदार प्रस्तुति की। आधुनिक समय में रेडियो की उपयोगिता धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की इसी प्रतिभा को उभारना है, जिससे वह आने वाले समय में अपनी प्रतिभा से लोगों को आकर्षित कर सकें।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती जीन आनंदम ने कहा कि स्कूल में रेडियो स्टेशन के लांच होने से बच्चों के बेझिझक अपनी बात बोलने, वाद-विवाद, कविता और विचार सही उच्चारण के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे, जिसे पूरे स्कूल के छात्र सुन सकेंगे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से खेल शिक्षक गौरव उपाध्याय, संगीत शिक्षक प्रशांत सिंह कलहंस, प्रेक्षा वशिष्ट, इंशा नईम, ममता श्रीवास्तव, सावात्सल्य सिंह, इरम रफीक आदि शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।



