प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

पंचायत उपचुनाव कराने को दिया गया प्रशिक्षण

टलॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टीं की रवानगी आज

गोण्डा, संवाददाता। पंचायत उपचुनाव कराने के लिए 50 पोलिंग पार्टियों को विकास भवन सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इसके पहले पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को 30 अगस्त को प्रशिक्षित किया गया था। छह सितम्बर को 30 बूथ पर बीडीसी के दो, प्रधान के 6, वार्ड मेंबर के एक सीट पर वोटिंग कराई जाएगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी मंगलवार को सम्बन्धित ब्लॉक मुख्यालयों से की जाएगी।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक मणि ने पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम के साथ अन्य दोनों मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि जिले में मतदान 6 सितम्बर को होगा इसके पहले पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। दो पालियों में 50 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराने की जानकारी दी गई। लोगों के सवालों के जवाब दिए गए और एक परीक्षा भी कराई गई जिसमें चुनाव सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी रही। बैलेट पेपर व बैलेट बाक्स से जुड़ी बातें भी लोगों को बताई गई। लोगों के सवालों का जवाब भी विषय विशेषज्ञों ने किया।
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य की एक, प्रधान की 7, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 5 व वार्ड मेंबर की 73 सीटों को मिलाकर कुल 86 सीटों के लिए गतिमान चुनाव प्रक्रिया में जिपं सदस्य की एक, प्रधान की एक, बीडीसी 3 व वार्ड मेंबर की 69 सीटें पहले ही निर्विरोध घोषित चुकी हैं।
यहां पड़ेंगे वोट चुनाव : बभनजोत ब्लॉक के पिपरा महिम बीडीसी सीट लिए वोटिंग होगी। मनकापुर ब्लॉक के कुड़वा जंगली में चुनाव मतदान होगा।प्रधान पद के लिए यहां है चुनाव : पण्डरी कृपाल ब्लॉक के दत्तनगर विसेन गांव वोटिंग के जरिए चुनाव होगा। झंझरी ब्लॉक फिरोजपुर में मतदान होना हैं। वजीरगंज के प्रधान पद परसिया ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए वोट पड़ेंगे। मनकापुर ब्लॉक के करनपुर राजा में प्रधानी का मुकाबला चल रहा है। कटराबाजार ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए वोट डाले जाएंगे। वजीरगंज के रामपुर खरहटा में प्रधानी का चुनाव है। वजीरगंज ब्लॉक के परसिया ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबर के एक सीट पर पर चुनाव मतदान होगा।
आज दिया जाएगा मतगणना का प्रशिक्षण : मतगणना का प्रशिक्षण आज मंगलवार को विकास भवन सभागार में दिया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *