प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

सुपोषण मेले का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम मे सम्मानित की गईं कार्यकत्रियां
केंद्रों के बेहतरी से संचालन पर राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

गोण्डा, संवाददाता। सितम्बर महीने को पोषकता माह के रूप में मनाए जाने और अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए एक सुपोषण मेले का आयोजन किया गया। सोमवार को टाउनहाल में गोष्ठी हुई और स्टाल लगाकर लोगों को पोषकता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला रहीं। उन्होंने पोषण मेले में का उद्घाटन दीप जलाकर किया। इस दौरान लगाए गए विभिन्न व्यंजनों व जागरुकता से जुड़े टीएलएम आदि के स्टाल का अवलोकन किया। उनके साथ सीडीओ एम अरून्मौली रहीं।
राज्य मंत्री शुक्ला ने कहा कुपोषण एक तरह का अभिशाप है जिसे सरकार ने दूर करने के लिए कई जनकल्याण कारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं। बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में व कोटे की दुकानों से राशन दिया जा रहा है। ऐसे में अब इस पर पूर्ण नियंत्रण है। अब बस यह जरूरत है कि कहीं पर कुपोषण के निशान मिले तो उसे पहचानकर दूर कर लिया जाए। राज्य मंत्री ने मुजेहना के स्टाल को देखा और उसकी प्रशंसा की। मुख्य सेविका अंकिता श्रीवास्तव व कार्यकत्रियों से उन्होंने योजनाओं के संचालन के बारे में बात की। नवाबगंज व वजीरगंज की मुख्य सेविका मिताली सिंह व दीपाली सिंह से राज्यमंत्री ने श्रीअन्न के बारे में पूछा। परसपुर के रेसिपी स्टाल का अवलोकन किया। मुख्य सेविका साधना साहू, तृप्ति पाण्डेय के अलावा कार्यकताओं ने राज्यमंत्री को जानकारी दी। इसके अलावा झंझरी ब्लॉक, हलधरमऊ, बेलसर, शहर परियोजना के स्टाल के अवलोकन के दौरान सीडीपीओ नन्दिनी घोष, वंदना व नीतू रावत के अलावा कार्यकत्री नीलम पाण्डेय, नीरा जायसवाल आदि रहीं।
टाउन हाल के भीतर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके पहले अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म को राज्य मंत्री व सीडीओ ने पूरा किया। डीपीओ मनोज कुमार मौर्या ने कहा कि विभाग बाल विकास के लिए संचालित कार्यक्रमों को शासन के प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ अभिषेक दूबे व रमा सिंह ने किया। गोष्ठी को सीडीपीओ धर्मेन्द्र गौतम, दुर्गेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा व उसके भाई ने अपनी प्रस्तुतियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। राज्य मंत्री ने इन बच्चों के पिता शिक्षक मनोज मिश्रा को बधाई दी।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, ज्योत्सना सिंह, जिला समन्वयक राजकुमार ,ब्लॉक समन्वयक इमरान अली, अतुल कुमार सिंह मुख्य सेविका उर्मिला चौधरी, मीना उपाध्याय, गरिमा राजन, सुमिता वर्मा, शिवपूजन और परेश आदि रहे।

कर्मचारी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन :

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेशी पदाधिकारी नीलम पाण्डेय व राजेश श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष प्रेमकुमारी यादव की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कार्यकत्र्रियों का वेतन जिले स्तर से दिलाए जाने, प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने, कार्यकत्रियों के खराब मोबाइल के बदले उन्हे ंटैबलेट दिलाए जाने, समूह व कार्यकत्रियों के बीच राशन वितरण को लेकर हो रही खींचतान को बंद कराते हुए, सहारनपुर की घटना में घायल कार्यकत्र्री को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। मुख्य सेविकाओं के संगठन ने एक ज्ञापन सौंपकर संविदा पर तैनात मुख्य सेविकाओं को समायोजित करते हुए नियमित किए जाने की मांग की।
इस दौरान मुख्य सेविका निशि, अंकिता श्रीवास्तव, दीपाली सिहं, तृप्ति पाण्डेय, मिताली सिंह, गरिमा राजन, साधनासाहू, सुषमा वर्मा, रचना देशवाल, इन्दू आदि रहीं। वहीं पोषण अभियान के तहत तैनात ब्लॉक समन्वयकों ने मांग पत्र सौंपा जिसमें मानदेय से जीएसटी के नाम पर कटौती नहीं किए जाने समेत विभिन्न मांगे शामिल रहीं। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक अतुल सिंह, राजेन्द्र यादव, रियाज खान, सतीश मिश्रा, चन्द्रमणि प्रसाद मौर्या, गायत्री शुक्ला, अमित, चंदन, विवेक कुमार, जोगेश रिजवान, महेश, राजकुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, त्रिवेणी सिंह , नंदकुमार मौर्य, विवेक सिंह आदि रहे। सभी ने राज्यमंत्री से दुश्वारियों को दूर कराए जाने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *