प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

बीएसए की इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए की गई जमकर नारेबाजी
प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बीएसए के निलंबन की मांग, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

गोण्डा, संवाददाता । उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने संगठन के बदायूं जिले के जिलाध्यक्ष को निलंबित करने पर आक्रोश जताया है। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रदर्शन कर संगठन के नेताओं ने बदायूं जिले के बीएसए को निलंबित करने का एक मांगपत्र भी प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद नईम को सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन मे बीएसए की तरफ जिलाध्यक्ष पर की गई निलम्बन की कार्रवाई को द्वेष पूर्ण भावना से ग्रस्त बताया गया है।

कलेक्ट्रेट में सैकड़ों शिक्षकों के साथ जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की। जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मनोज मिश्रा, रामचंद्र तिवारी, पवन शुक्ला कौशल किशोर ओझा, अरुण कुमार त्रिपाठी , राम भवन वर्मा, तेज बहादुर सिंह, प्रीति शुक्ला देवनंदन तिवारी, सर्व देव शुक्ला, राकेश यादव, विनय प्रकाश त्रिपाठी, शुभम सोनकर, केशभान पाण्डेय, विष्णु शंकर तिवारी, मनीष कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, गंगा बख्श सिंह, प्रदीप सिंह, आनंद तिवारी, इरशाद अली ,पंकज पांडे मो सईद, राम कुमार मिश्रा, मनमोहन, विपिन कुमार सिंह ,राजेश तिवारी, गिरजेन्द्र सिंह, राजेश शुक्ला, अनिल द्विवेदी, अफसर हसन, साबिर अली, राहुल शुक्ल आदि उपस्थित रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *