प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता । नगर क्षेत्र गोंडा में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं हित धारकों की एक बैठक यूनिसेफ के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इमामबाड़ा दो फाटक पर आयोजित की गई।
इस बैठक में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगवाने के संबंध में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य केंद्र की एएनम के द्वारा नगर क्षेत्र में वार्ड एवं मोहल्ले में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें जीरो से 5 साल के बच्चों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण के लाभ के बारे में प्रतिरोधी परिवारों को समझाने के बारे में अपील की गई। इमामबाड़ा के सभासद आजम अली ने नगर वासियो से अपील की कि 11 तारीख से 16 तारीख के मध्य चलाये जा रहे अभियान का लाभ सभी परिवारों की लेना चाहिए। बीमारी का इलाज कराने से ज्यादा अच्छा है कि बीमारी से बचाव किया जाय। यह सभी टीके उच्च गुणवत्ता एवं शीत श्रृंखला सुनिश्चित करके शरीर मे बीमारियों को पनपने से रोकते हैं और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करते हैं।
हम किसी भी भ्रांतिवश अपने नौनिहालों को टीकाकरण से वंचित नहीं रखना चाहिए।
उक्त सभा में सभासद आजम अली, प्रभारी चिकित्साधिकारी रवि गुप्ता, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजन यादव, यूनिसेफ से बीएमसी अश्विनी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय एएनएम व आंगनवाड़ी आदि सभी लोग उपस्थित रहे ।



