प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

 

गोंडा:आज दिनांक 25 सितम्बर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा का प्रतिनिधिमंडल मध्यान भोजन योजना के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर आ रही कठिनाइयों के संबंध में ज्ञापन सोपा तथा निस्तारण की मांग की गई अभी कुछ दिन पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान भोजन से संबंधित समस्त चेक का भुगतान अकाउंट किए जाने के निर्देश दिए गए थे ।

जिसमें गैस एजेंसी से गैस, स्थानीय दुकानदार से मसाला व अन्य सामग्री,सब्जी वाले दुकानदार सब्जी, फल वाले दुकानदार फल एवं दूध वाले के द्वारा दूध अकाउंट पेयी चेक लेने से इनकार किया जा रहा है एवं नकद धनराशि लिए बिना सामान उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की जा रही है।उक्त प्रकरण के अतिरिक्त अन्य समस्याओं पर वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संशोधन आदेश निर्गत करने तथा अवशेष शिक्षको के चयन वेतनमान ,जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध है उनका आदेश निर्गत करने का भरोसा संगठन को दिया है।प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ,जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *