गोंडा:उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई 2023-24 में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र श्री लाल बहादुर बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा केंद्र के समन्वयक व भौतिकी के विभागाध्यक्ष प्रो.जितेंद्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
प्रो.सिंह ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा अपने विभिन्न केंद्रों सहित स्थानीय केंद्र
पर स्नातक (कला,विज्ञान, वाणिज्य),परास्नातक (कला, विज्ञान,वाणिज्य),डिप्लोमा,
सर्टिफिकेट कोर्स,लाइब्रेरी साइंस में स्नातक व परास्नातक , एकल विषय में स्नातक ,बी.बी.ए.,एम.बी.ए.,एम.सी.ए.,पत्रकारिता, चाइल्ड केयर , फ़ूड एवं न्यूट्रीशन ,बी.एड. इत्यादि जैसे लगभग 120 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है।जिनमें कक्षा 8 से लेकर स्नातक उत्तीर्ण सभी प्रकार के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के रोज़गार परक कार्यक्रम उपलब्ध हैं।प्रो.सिंह ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ट्रांसज़ेंडर, जेल क़ैदी, सैनिक आश्रितों को प्रवेश फ़ीस में विशेष सुविधा भी उपलब्ध है।
स्थानीय केंद्र श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो द्वारा प्रवेश की तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक बढ़ने से विश्वविद्यालय की छात्र संख्या सहित केन्द्र पर प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी तथा जनपद के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से घर बैठे रोज़गार परक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। जुलाई सत्र में प्रवेश कीप्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ने से प्रवेशार्थियों में काफी उत्साह है।स्थानीय केंद्र पर इस वर्ष एकल विषय से स्नातक में प्रवेशार्थियों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है।



