प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

 

गोंडा, संवाददाता ।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा तथा जिला पंचायतीराज अधिकारी गोण्डा की अध्यक्षता में टी.बी. फ्री पंचायत तथा फैमिली केअर गिवर का जनपदीय अंतर्विभागीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का आयोजन किया गया। प्रथम बैच में प्रशिक्षण 6 अक्टूबर को किया गया। जनपद में कुल 19 टीबी यूनिट है प्रत्येक टी0बी0 यूनिट से तीन कर्मचारी क्रमशः 2 स्वास्थ्य विभाग से तथा 1 पंचायतीराज विभाग से प्रशिक्षण हेतु नामित किया गया है। कुल 57 कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जो ब्लॉक पर अगले माह समस्त निर्वाचित प्रधानों, सीएचओ तथा ग्राम सचिवों को प्रशिक्षित करेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री के “टीबी मुक्त भारत 2025” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गोंडा प्रतिबद्ध है। जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायती विभाग पूर्णतः स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जय गोविंद द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत हमे क्षय रोग को गोंडा से समाप्त करने के लिए जी जान से लग जाना है। प्रशिक्षण एसटीएसयू सलाहकार श्री शैलेन्द्र उपाध्याय एवं डीपीसी SRI विवेक सरन द्वारा दिया गया । उक्त अवसर पर एसीएमओ डा टीपी जयसवाल भी उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *