प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*चित्र कला में संजू निषाद, निबंध लेखन में अमन कुमार, वादविवाद प्रतियोगिता में खुशनाज व काजल रहीं प्रथम स्थान पर*

Gonda News:रविवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार (विपनेट) द्वारा मान्यता प्राप्त बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के तत्वावधान में मिसाइल मैन डॉ ए०पी०जे०अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर कल्ब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया के देख रेख में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता में संजू निषाद प्रथम,अमन कुमार द्वितीय, महिमा तृतीय,खुशनाज चतुर्थ व मुनिया तिवारी पांचवें स्थान पर रहीं। इसी प्रकार निबंध लेखन ‘विज्ञान वरदान या अभिशाप’ विषय पर बच्चों ने लेख लिखे।

निबंध लेखन में अमन कुमार प्रथम, संजू निषाद द्वितीय, काजल,खुशनाज, सुषमा व अंशिका संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। वादविवाद प्रतियोगिता में अमन कुमार प्रथम,खुशनाज द्वितीय व काजल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त अंतिमा, संगीता, अर्चना, उन्नति, रिया, रूबी, माधुरी, सानिया तिवारी, मनीषा, युवराज,अजय,राज बाबू, दीपक आदि बच्चों के कार्य सराहनीय रहे। प्रतिभागी बच्चों में नोट बुक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, सामान्य ज्ञान आदि की बुक वितरित की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *