गांधी पार्क से हजारों छात्रों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

गोण्डा। मंडल मुख्यालय के डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जिले में आंदोलन जोरों पर है। सोमवार को छात्र पंचायत की ओर से हजारों छात्रों ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के न मिलने पर ज्ञापन उनके कार्यालय के दरवाजे पर चस्पा कर दिया। जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शन के दौरान ही कार्यालय से छात्रों से बिना मिले चले जाने पर छात्रों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए परसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत डोमाकल्पी में जमीन चिन्हित की गई थी।

विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी। शासन द्वारा बजट सत्र 2023- 24 में 50 करोड़ रुपए का आवंटन भी कर दिया गया था, लेकिन अचानक विश्वविद्यालय बलरामपुर जनपद में बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है, जिसके बाद जिले के लोगों में उबाल आ गया है। विश्वविद्यालय के लिए पिछले लगभग दो महीने से लगातार धरना, प्रदर्शन, जुलूस, अनशन व बैठक का दौर जारी है। सोमवार को छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय के आवाहन पर गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं की रैली बुलाई गई थी। यहां से हजारों की संख्या में गोंडा मांगे विश्वविद्यालय का बैनर लेकर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारी छात्र- छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। ज्ञापन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट आए, लेकिन छात्रों ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया।

तब अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन उनकी ओर से भी कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने की मांग की। इसी बीच जिलाधिकारी नेहा शर्मा कार्यालय से निकलकर प्रदर्शन कारियों का ज्ञापन बिना लिये चली गईं, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। छात्र- छात्राओं ने ‘जिला प्रशासन मुर्दाबाद, डीएम साहिबा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, और जनपद मुख्यालय में विश्वविद्यालय की स्थापना न किए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह, नील ठाकुर, विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक अरविंद पांडेय, सरदार बलजीत सिंह, जयप्रकाश पांडेय, आदर्श तिवारी आजाद धर्मेंद्र शुक्ला, अंकित शुक्ला, सूरज उपाध्याय सहित हजारों की संख्या में छात्र- छात्राएं शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह, नगर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता, सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *