प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

Todaynews24

*👉गोंडा में शक्ति वंदन से होगी जीरो वेस्ट इवेंट की “स्वच्छ परम्परा” की शुरुआत*

*👉समारोह से उत्सर्जित कूड़ा का निस्तारण किया जाएगा सुनिश्चित*

*👉गीले कूड़े से बनेगी खाद, संबंधित इंडस्ट्री को भेजा जाएगा सूखा कूड़ा*

*👉’कूड़ासुर’ देगा कूड़ा न फैलाने का संदेश, प्लास्टिक फ्री बनाया जाएगा समारोह स्थल*

GondaNews: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल आगामी महाष्टमी के दिन प्रस्तावित शक्ति वंदन समारोह जनपद में एक स्वच्छ परम्परा की नींव भी रखने जा रहा है। इस कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जा रहा है। यानी इस समारोह से निकलने वाले कूड़ा का पृथक्किकरण और निस्तारण स्थल पर ही सुनिश्चित कर लिया जाएगा। यह पहली बार है जब जनपद में आयोजित किसी समारोह को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

बता दें, जिला प्रशासन की ओर से आगामी महाष्टमी के दिन शक्ति वंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शहीदे आजम सरकार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस समारोह में 11 हजार कन्याओं का कन्या पूजन किया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन है।

*गीले कूड़े से बनेगी खाद*

अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि इनती बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने से कूड़ा भी बड़ी मात्रा में उत्सर्जित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर कूड़ा इकट्ठा करने की व्यवस्था की जा रही है। इकट्ठा होने वाले कूड़ा का स्थल पर ही पृथक्करण सुनिश्चित किया जाएगा। गीले कूड़े को खाद के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। सूखे कूड़े को भी अलग-अलग किया जाएगा। इसे नगर पालिका परिषद की डिसेंट्राइलज्ड ड्राई वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में भेजकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें, नगर पालिका परिषद की ओर से नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली / उपविधि, 2017 को बीते शुक्रवार को ही लागू कर दिया गया है। इसके प्रावधानों में भी जीरो वेस्ट इवेंट की बात कही गई है।

*‘कूड़ासुर’ देगा कूड़ा न फैलाने का संदेश*

शक्ति वंदन के दौरान कूड़ासुर आम जनता को गंदगी न फैलाने का पाठ भी पढ़ाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम की व्यवस्था भी की गई है। इसमें, नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली / उपविधि, 2017 की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति भी जागरुक किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *