प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में सोनबरसा के बलजीत सिंह कनौजिया व पूरे सुभमन के जितेन्द्र कुमार पाण्डेय रहे प्रथम*

Gonda News :: शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से दो प्राथमिक विद्यालय व दो उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों को कहानी लिखने के लिए ‘ मेरा माटी मेरा देश’ थीम दिया गया था। प्रतियोगिता में लगभग पचपन शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया व अपनी कहानी का प्रस्तुतीकरण किया। जनपद बलरामपुर से तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम को मूल्यांकन कर्ता के रुप आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता प्रभारी के रुप में डाइट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी निभाया गया।
प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर से कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक विद्यालय पूरे सुखमन ब्लाक बेलसर के जितेन्द्र कुमार पाण्डेय का चयन हुआ। बलजीत सिंह व जितेन्द्र पाण्डेय को स्टेट लेवल के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में विवेक पाठक, राय साहब, सुनील कुमार वर्मा, सुनैना चौहान,तोता राम पाण्डेय, कल्पना तिवारी, कल्पना सिंह, कनिक राम,राम सजन, जगजीवन राम आदि का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *