प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
विधायक बोले सरकार की योजनाए कल्याणकारी
Gonda News: ब्लाक संसाधन केन्द्र झंझरी, दर्जीकुआ के परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी, झंझरी समय प्रकाश पाठक ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा राजेश सिंह ने उपकरण वितरण शिविर के साथ-साथ समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चें हेतु चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में सबको अवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं होता, आज समाज में एक से एक दिव्यांगजन हैं, जिन्होंने शिक्षा ग्रहण करके अपना एक स्थान बनाया हुआ है तथा सामान्य लागों के प्रेरणा श्रोत बने हुये, बस हमे केवल उनकी आवश्कताओं को समझ कर उनका समय समय पर सहयोग करते हुए समान अवसर प्रदान करने की आवश्सकता है। वहीं विधायक गोण्डा सदर ने कहा कि सरकार प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, उनकी प्रत्येक आवश्यकताओं को जैसे दिव्यांग बच्चों हेतु समेकित शिक्षा योजना के माध्यम से स्पेशल एजूकेटर द्वारा विशेष सहयोग, सहायक उपकरण, होम बेस्ड एजूकेशन व बाधा मुक्त वातारण का सृजन करते हुए समस्त आवश्यकताओं को पूर्ण करते प्रारम्भिक शिक्षा को पूर्ण करने के दायित्व का निर्वहन कर रही है। आज सहायक उपकरण पा कर इन दिव्यांग बच्चों का चेहरा प्रसन्नता से खिल उठा है। इन बच्चें के साथ बहुत ही संवेदनशील होकर कार्य करने की आव्श्यकता है। ये बच्चे वास्तव में दिव्य है, इन बाधाओं के साथ भी ये बच्च्ेा सब कुछ करके समाज में अपने आपको स्थापित कर रहें है। उन्होने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि जब तक एक भी बच्चा सहयोग प्राप्त करने से वंचित रहेगा, तब तक इस प्रकार के कार्यक्रम ऐसे ही अवनरत चलते रहेंगे। विधायक ने बच्चों का माल्यार्पण कर अपने कर कमलों से उपकरण प्रदान किया तथा अभिभावको का आह्वान किया कि अपने पाल्य को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन विद्यालय भेजे।
इस कार्यक्रम में स्पेशल एजूकेटर, रवि प्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, सुनीत कुमार मिश्रा, निवय कुमार सिंह, राम सुख वर्मा, चन्द्रसेन पाठक, चन्द्रशेखर, अनिमेश पाण्डेय, केके पाण्डेय, सोनी सिंह, ओंकारानन्द सिंह, विजय पाल सिंह, सचिन प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, सत्यदेव सिंह, एआरपी संजय मिश्रा, अनीस अहमद, लेखाकार मनीश शुक्ला सहित केजीबीवी वार्डेन किरन वर्मा उपििस्थत रही। कार्यक्रम का संचालन अफसर हसन द्वारा किया गया।



