प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

 

*लिखित और मौखिक आधार पर कराई जा रही परीक्षा*

*10 नवम्बर तक आयोजित परीक्षा मे साढ़े तीन लाख बच्चे लेंगे हिस्सा*
Gonda News :: जिले के 2611 परिषदीय और 17 कस्तूरबा विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक परीक्षा की निगरानी में रहे। साढ़े तीन लाख बच्चों को 10 नवम्बर तक आयोजित परीक्षा में हिस्सा ले रहे है। पंडरी कृपाल ब्लॉक के स्कूलों में बीईओ अजय त्रिपाठी ने निगरानी की। कस्तूरबा विद्यालयों में परीक्षा आयोजन की जानकारी रक्क्षन्दा सिंह ने दी। जिला समन्वयक हर गोविंद यादव ने बताया कि परीक्षा नियमों के तहत शुरू हुई है।

*परीक्षा लिखित और मौखिक आधार पर हुई*

शैक्षणिक सत्र : 2023-24 की अर्धवार्षिक परीक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय स्तर पर संबंधित प्रधानाध्यापक एवं विकासखंड स्तर पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए संबंधित जिम्मेदार बनाये गये हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *