प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ने उठा रखा है पदोन्नति का मुद्दा*

Gonda News ::
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की गोंडा इकाई के जिलाअध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सन्गठन का एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव से मिला। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि समस्त रिक्त पदों को लेकर सन्गठन प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक नियुक्ति किए जाने की मांग करता रहा है इसके बावजूद कुछ ब्लॉक में 150+ छात्र संख्या वाले विद्यालय में भी प्रधानाध्यापक को सरप्लस दिखाते हुए ब्लॉक में पद शून्य कर दिया गया है। श्री मिश्र ने सभी को सम्मिलित करते हुए समयबद्ध पदोन्नति किए जाने की मांग की।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सन्गठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 150+ संख्या वाले प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद मानते हुए अधिकाधिक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठता सूची की विसंगतियों को लगभग दूर कर लिया गया है । छात्र संख्या के आधार पर रिक्त पदों की सूची भी तैयार हो गई है जनपद में लगभग 2000+ रिक्तियां है।कल रिक्त पदों के सापेक्ष पात्रता सूची पदोन्नति समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की तैयारी है। अनुमोदनोंपरांत अग्रिम कार्यवाही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार की जाएगी(स्कूल आवंटन के लिए सचिव अलग से आदेश जारी करेंगे) जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने अंतर्जनपदीयतबादला में आए शिक्षकों के अवशेष भुगतान की मांग की, बीएसए ने आश्वासन दिया कि शीघ्र आदेश जारी कर दिया जाएगा।कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने नवाबगंज ब्लॉक के कुछ शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान का आदेश जारी करने की मांग की। उन्होंने आश्वस्त किया कि बचे हुए शिक्षकों का आदेश शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री अवधेश सिंह, संगठनमंत्री हंसराज वर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, भाष्कर दुबे जिला संयुक्त मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष कटरा दीपक श्रीवास्तव, ब्लॉक मंत्री इटियाथोक अभय प्रताप सिंह , ब्लॉक मंत्री पंडरी कृपाल राकेश शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *