प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*वनटांगिया ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से कराया जाएगा लाभान्वित*

Gonda News ::

– जनपद का वनटांगिया गांव में धनतेरस के पहले ही दीपावली का जश्न देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन की ओर से विकासखण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ में गुरुवार को वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में जहां एक ओर वनटांगिया ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर दीपावली के उपलक्ष्य में उन्हें पोषण किट, वस्त्र, मिठाई तथा अन्य खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।
खण्ड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुबह विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। महोत्सव में वनटांगिया समुदाय से जुड़े पात्र लोगों को पेंशन, आवास, शौचालय, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन कराने की भी व्यवस्था की गई है। कैंप सुबह 10 बजे से क्रियाशील होंगे। दोपहर तीन बजे के बाद सामग्री का वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, कृषि विभाग, महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार आदि विभागों की ओर से स्टॉल लगातर ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प की भी व्यवस्था कराई गई है। इसमें, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नेत्र परीक्षण की व्यवस्था होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *