प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*सोनबरसा के बच्चों ने दीपावली के अवसर पर बनाए आकर्षक रंगोली जलाया दीप*
Gonda News ::
शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में दीपावली के अवसर पर बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा में आकर्षक रंगोली का निर्माण किया। अबीर गुलाल, रंगीन भूसी व बालू की मदद से रिया शर्मा, चांदनी यादव, पूनम, माधुरी, साकिरा, ज्योति, राज बाबू, अंकित, विनोद, अजीत, रामनरेश,ओम, खुशी, अंजलि, भूमिका मौर्य,अंशू,अमन, सुषमा, खुशनाज, सोहनलाल, प्रभात, अंशिका, अंजनी, मुनिया तिवारी, सानिया तिवारी आदि बच्चों विविध प्रकार की। रंगोली का निर्माण लोगों का दिल व इनाम जीता। इस अवसर पर शिक्षक राम अनुज, शताब्दी वर्मा, देवेंद्र प्रताप,अमर ज्योति, चित्रावती, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, सुरेश कुमार आदि ने बच्चों के कार्यों में मदद की। प्रभारी प्रधानाध्यापक राम अनुज व शिक्षिका शताब्दी वर्मा द्वारा रसोइयों रवीन्द्र कुमार, सरोज, सावित्री व संवारी को दीपावली का उपहार भेंट किया।



