प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
कार्यक्रम में दलित अधिकार मांग पत्र भराए गए
Gonda News ::
दुल्हापुर बनकट ग्राम दिलाली पुरवा ब्लॉक मुजेहना मैं देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर दलित भाइयों के बीच एवं बच्चों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजबहादुर ने किया और संचालन दिलीप शुक्ला ने किया। इसके बाद एक गोष्ठी आयोजित कर पंडित नेहरू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने कहा समझने की जरूरत है किस देश में कांग्रेस पार्टी का रहना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी का रहना जरूरी है आपने देखा 2014 में मोदी जी आए और हमें आपको मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाएं कि अगर मोदी आ जाएगा भाजपा की सरकार आ जाएगी तो सब खुशहाल हो जायेंगे अपने इंदिरा गांधी को 70 साल दिया है हमको 60 साल दे दो अगर मेरी सरकार बन गई तो एक-एक गरीब को 15लाख दिए जायेंगे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सगीर खान विनय प्रकाश त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज सिंह चंद्र प्रकाश पांडे उर्फ जेंटल पांडे अरविंद शुक्ला एडवोकेट अबसार अहमद राम जनक वर्मा तिलक ,राम प्यारे, रामकुमार चंद्रिका नेता, पुजारी, नॉन मून गंगाराम, सोमई, महंगी, रामचंद्र उपस्थित रहे और सभी लोगों ने बच्चों को गुब्बारा भेंट किया क्योंकि पंडित नेहरू को बच्चे चाचा कहकर पुकारते थे उन्हें बच्चों से बड़ा प्रेम था
उसके बाद प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रेषित दलित अधिकार पत्र को भराया गया जिसमें दलित समाज के पांच प्रमुख समस्या का मांग पत्र देकर उनकी समस्या को प्रदेश नेतृत्व तक पंहुचाने का वादा किया



