प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 


गोण्डा। पूर्व सभासद व वरिष्ठ अधिवक्ता व स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार मान्यता प्राप्त रहे अब्दुल हफीज एडवोकेट का शनिवार को निधन हो गया। श्री अब्दुल हफीज 68 वर्ष के रहे। वे बहुत मिलनसार व व्यवहार धनि थे। वे मोहल्ला महारानी गंज से सभासद भी रह चुके थे। श्री हफीज एडवोकेट मुजेहना से वर्ष 87_88 मे बसपा के उम्मीदवार के तौर पर प्रत्याशी भी रहे हैं। उनकी निधन की खबर से पूरे शहर में गम की लहर दौड गई। उनको घोसियाना कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके निधन पर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार, पत्रकार पीपी यादव, अरविन्द पाण्डेय, अनुराग सिंह, टीपी सिंह,अंचल श्रीवास्तव, जानकी शरण द्विवेदी, सभासद शाहिद अली कुरेशी,पूर्व सभासद अम्बोले,पूर्व सभासद अनिल तिवारी,मो आमिर एडवोकेट पत्रकार, राजू व मोहम्मद वसीम ने शोक संवेदना व्यक्त की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *