प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*पूरी क्षमता के साथ पेराई को तैयार है चीनी मिल*

Gonda News ::
मंगलवार को बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड-कुन्दुरखी के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, उप गन्ना आयुक्त डा आरबी राम, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक चीनी आयुक्त रंजीत कुमार निराला, राजा गंगवल कृष्ण कुमार सिंह, यूनिट हेड पीएन सिंह, जोनल एचआर हेड एनके शुक्ला ने वैदिक मंत्रोचार व विधि विधान से पूजा अर्चना कर डोंगे में गन्ना डालकर किया। इसके पूर्व चीनी मिल परिसर में आयोजित श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। अयोध्या से आये हुए आचार्य डा. अखिलेश वेदान्ती एवं चीनी मिल के पुजारी आचार्य अनिल कुमार ने वैदिक मन्त्रोचार एवं विधि-विधानपूर्वक पूजा-पाठ का समापन कराया। इस दौरान महाप्रबन्धक गन्ना एनके दूबे ने चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नारियल फोड़कर, कॉंटें पर गन्ना लदी बैलगाडी, टैक्टर ट्रॉली एवं ट्रक की पूजा किया गया।
समारोह के दौरान यूनिट हेड श्री सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल किसान हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल किसान हितों को ध्यान में रखते हुए विगत पेराई सत्र के बकाया धनराषि का सम्पूर्ण भुगतान शीघ्र ही करा दिया जायेगा। जोनल एचआर हेड एनके शुक्ला ने अतिथियों व किसानों का आभार प्रकट करते हुए अपील किया कि सभी लोग मिल संचालन में चीनी मिल प्रबन्धन का सहयोग करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पेराई के दौरान कृषकों को अपना गन्ना बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या आने नहीं दी जायेगी।
इस मौके पर गोण्डा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख बेलसर राजेन्द्र सिंह ’गुड्डू’, सपा नेता सूरज सिंह, पूर्व चेयरमैन गन्ना विकास, गोण्डा विजय मिश्रा, स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ज्ञान प्रकाष, चीनी मिल महाप्रबन्धक (यांत्रिकी) पीके पाण्डेय, उत्पादन प्रमुख राघवेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक (आई.टी), प्रदीप कुमार, उप महाप्रबन्धक (वित्त व लेखा) एस.एन. शुक्ला, प्रबन्धक (वित्त व लेखा) राजीव पाण्डेय, प्रबन्धक क्यूसी रमेश मिश्रा सहित चीनी मिल परिक्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य किसान मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *