प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
,*11 नमूने भर कर जांच के लिए भेजा*
*डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर हुई छापेमारी*
Gonda News ::
शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा कृषि रक्षा रसायन की दुकानों पर एक साथ पूरे जिले में छापेमारी हुई। जिसमें कुल 23 दुकानों का सघन निरीक्षण करते हुए 11संदिग्ध नमूने गृहीत किए गए।
इसमें उप कृषि निदेशक को मनकापुर और सदर तथा जिला कृषि अधिकारी को कर्नलगंज एवं तरबगंज में कीटनाशी निरीक्षक नामित करते हुए कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 23 दुकानों को निरीक्षण करते हुए कुल 11 नमूने लिए गए एवं दो दुकानदारों को अभिलेखों के सही से रख रखाव न होने के कारण, कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसमें मनकापुर वर्मा खाद भंडार एवं परसपुर ब्लॉक में त्योराशी के पांडे खाद भंडार को।



