प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*विश्व दिव्यांग दिवस पर जिले में हुए विविध आयोजन*

*प्रतियोगिताएं हुईं, और दिव्यांग बच्चों ने लगाई दौड़*

*सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने बांटे दिव्यांगजनों में बैटरी ट्राई साइकिल*

*डीएम सीडीओ ने दी शुभकामनाएं*

*पीएसी ग्राउण्ड में स्पोर्ट व कल्चरल मीट में दिव्यांगबच्चों ने फहराया अपने साहस का परचम*
Gonda News ::
विश्व दिव्यांग दिवस के दिन रविवार को दिव्यांग कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन का साक्षी पीएसी ग्राउण्ड बना। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पावर ग्रिड कार्पोरेशन की ओर से दी गई बैटरी ट्राई साइकिल का वितरण दिव्यांगजनों में किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, डीएम नेहा शर्मा व सीडीओ एम अरुंमौली भी मौजूद रहीं। तो इसी ग्राउण्ड में ही समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा योजना के तहत पंजीकत बच्चों के लिए स्पोर्ट प्रतियोगिता व कल्चरल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष देखभाल के अन्तर्गत आने वाले इन बच्चों ने अपने साहस का परचम फहराया। बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में ग्राउण्ड पर आए सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कल्चरल मीट का शुभारम्भ सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बच्चों को संबल देने वाले भाषण से हुआ। डीएम नेहा शर्मा ने दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद व सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ एम अरुंमौली ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह के अलावा कार्यक्रम में जिला समन्वयक गणेश गुप्ता के अलावा शिक्षक नेता अशोक पाण्डेय, वीर विक्रम सिंह, विनय तिवारी, अवधेश मणि तिवारी, विजय नारायण पाण्डेय, किरन सिंह, पवन कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, वीरेन्द्र मिश्र, अरुणिमा शाही आदि रहे।

इसके अलावा शिक्षक रघुनाथ पाण्डेय, इरफान मुईन, आनन्द प्रताप सिंह, शीला चोधरी, अफजाल अहमद, अतुल श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र वर्मा, चन्द्रिका सिंह, सुशील कुमार, शिवशंकर, मनोज कुमार, सुनील ज्ञानेश सोनी, अतुल तिवारी, आदि ने कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में अग्रणी भूमिका निभाई। स्पेशल एजूकेटर भी कार्यक्रम में सुबह से शाम तक डटे रहे। जिसमें रवि प्रताप सिंह, सुमित कुमार मिश्र, विनय सिंह, मृत्युजंय सिंह, संजय पाण्डेय, चन्द्रसेन पाठक, ओम प्रकाश, बलवन्त सिंह, सविता, पूनम मिश्र, अविनाश, सत्यदेव, श्रीचन्द आदि रहे।
*यह रहा परिणाम* : 50 मीटर की बालक दौड़ मेंं विष्णु वर्मा, सतीश प्रजापति, अभिषेक को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजई घोषित किया गया।
50 मीटर की बालिका दौड़ में अंजनी पासवान, अंजली व चांदनी को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित हुआ। 50 मीटर के श्रवण ह्रास के दिव्यांग बालिका वर्ग में रोजी शिफत, चांदनी, शान्ती को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश: मिला। 50 मीटर की श्रवण ह्रास कन्या संवर्ग की पूनम, पिंकी प्रजापति व ज्योति को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित हुआ। बालक संवर्ग के कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में रवि पाल, संदीप कुमार व चंदन को प्रथम, द्विजीय व तृतीय पुरस्कार मिला। श्रवण बाधित बालक वर्ग के बच्चों में प्रेमनाथ, करन कुमार गौतम व शुभम को प्रतियोगिता मे स्थान अर्जित हुआ। गुब्बारा युद्व में नूर अली, सुभाष व मो आयान, कन्या संवर्ग से अंजनी पासवान, पिंकी प्रजापति व निधि तिवारी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *