प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
बच्चों के साथ मनाया गया जन्मोत्सव* कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित बालगृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने यहां आवासित बच्चों के साथ केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि बालगृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्थाएं महिला कल्याण द्वारा अनुदानित है, जिनका संरक्षण व देखभाल शासन की मंशानुरूप किया जा रहा है। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पखवाड़े” के तहत किया गया, जो अनवरत 15 दिसम्बर तक चलेगा।
जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने बच्चों को केक खिलाया और उन्हे खुशियां बांटी। संस्था के बच्चों को बेबी किट व कपड़ा वितरित किया गया। संस्था के चीफ कोआर्डिनेटर ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अधीक्षिका अर्चना श्रीवास्तव व सपना श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, दिनेश कुमार, सुनीता, अर्चना पाण्डेय, सुशीला पाण्डेय, सरस्वती, सूरजकला, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *