प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
पंचम एससीपीएम खेल महाकुभ्भ 2023 का तीसरा दिन
छात्र-छात्राओं के बीच खेल को लेकर उल्लास-उत्साह बढ़ा
Gonda News ::
एससीपीएम कालेज के प्रांगण में पंचम एससीपीएम खेल महाकुभ्भ 2023 के तीसरे दिन, दो पालियों में विभिन्नि खेलों का आयोजन किया गया । खेल की पहली पाली में मुख्य अतिथि सीएमओ डा रश्मि वर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा रहे। दूसरी पाली में आरएसएस के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह एवं विभाग प्रचारक दीपेश, जिला प्रचारक आकाश, नगर प्रचारक सूरज एवं अन्य अतिथि ज्योती पाण्डेय सरीखे अतिथि शामिल हुए। संस्थान के चेयरमैन डा. ओएन पाण्डेय एवं अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पहली पाली में महिला क्रिकेट, एससीपीएम आयुर्वेदा एवं महिला एससीपीएम पैरामेडिकल टीम की छात्राओं के बीच खेला गया, जिसमें आयुर्वेद की छात्राओं की टीम विजेता रही। पुरूष क्रिकेट के दो मैच कराये गए, पहला मैच एससीपीएम फार्मेसी ए एवं एससीपीएम नर्सिंग के बीच खेला गया जिसमें फार्मेसी ए की टीम विजेता रही। एवं दूसरा मैच एससीपीएम आयुर्वेद ए और एससीपीएम फार्मेसी बी, टीम के बीच खेला गया जिसमें आयुर्वेदा ए की टीम ने विजय प्राप्त की।
पुरूष बॉलीबॉल जो कि एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल एवं एससीपीएम नर्सिंग कालेज बीच खेला गया, जिसमें आयुर्वेद की टीम विजेता रही। रस्सा कस्सी एससीपीएम कालेज आफ फार्मेसी एवं एससीपीएम पैरामेडिकल के बीच खेला गया जिसमें फार्मेसी की टीम ने विजय हासिल की । दूसरा रस्सा कस्सी का खेल एससीपीएम आयुर्वेदा व एससीपीएम नर्सिंग कालेज के बीच खेला गया जिसमें आयुर्वेदा टीम वाक ओवर से विजेता रही।
बॉली बाल का दूसरा मैच एस.सी.पी.एम. पैरामेडिकल और फार्मेसी के बीच खेला गया , जिसमें पैरामेडिकल टीम विजेता रही। तीसरे दिन के खेल महाकुम्भ के आयोजन में स्वागताकांक्षी संस्था के निदेशक अजिताभ दूबे, प्रशासक धीरज कुमार दूबे, संस्थान के समस्त विभागों के प्राचार्य एवं समस्त विभागों के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।



