प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*शिक्षक नेताओं ने बनाई रणनीति, सौपी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी*
Gonda News ::
उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गोण्डा की प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी बैठक बुधवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के विज्ञान परिसर में आयोजित की गई।बैठक में प्रदेश के सभी जिले से आने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों,पदाधिकारियों के आवास व भोजन की व्यवस्था के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओ के संबंध में समितियों के प्रभारियों को नामित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा महाविद्यालय के विज्ञान परिसर ने आवास व भोजन व्यवस्था व वाहन पार्किंग हेतु व प्राचार्य महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकृत प्रदान की गई है तथा मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य का प्रोटोकॉल भी संगठन को प्राप्त हो गया है। सभी सम्मानित विधायक अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे। 22 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे अधिवेशन के उदघाटन सत्र में सभी संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। मण्डल महामंत्री अरुण कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारी निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु21 तारीख को जनपद में आगमन करेंगे।सभाध्यक्ष के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविन्द्र कुमार पांडेय का नाम प्रस्तावित किया गया हैं। बैठक में सहयोगी संगठन के जिलाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, महामंत्री उमाशंकर सिंह,कोषाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी,तथा जूनियर शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।



