Gonda News ::
शनिवार को कौशल विकास मिशन के अंतर्गत पी.टी.पी. इंफोटेक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर के हेयर स्टाइलिस्ट जॉब रोल में प्रशिक्षण पूर्ण कर परीक्षा में उत्तीर्ण हुई 69 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश नारायण तिवारी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, राम गोपाल साहू पूर्व भाजपा नगर महामंत्री, प्रदीप सिंह पूर्व भाजपा नगर मंत्री, सैय्यद फैसल शाह पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आदि की गरिमामयी उपस्थित रही। इसी अनुक्रम में मुख्य अतिथि महेश नारायण तिवारी जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की सराहना की व इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चे निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बन रहे है और अपना भविष्य संवार रहे हैं| तथा सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम में सम्बन्धित विभाग से एमआईएस मैनेजर कौशल विकास गोंडा अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, दिग्विजय सिंह, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व संस्था से प्रोजेक्ट हेड फैज़ रज़ा सिद्दीकी, सेण्टर मैनेजर योगेश प्रताप सिंह यादव, इवेंट मैनेजर रईस अहमद, ट्रेनर हीना गुप्ता, श्रीमती शमामा फैनाज़ व सैकडों की संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *