प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया मिला समाधान का आश्वासन*
Gonda News ::
उप्र जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के साथ विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मुलाकात किया। शिष्टाचार मुलाकात में जिलाधिकारी को प्रान्तीय अधिवेशन, शिक्षक महासम्मेलन के आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिलाध्यक्ष श्री पांडेय द्वारा 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के देयताओं,भविष्य निधि,सामुहिक जीवन बीमा तथा ग्रेच्युटी के ससमय भुगतान से पूर्व उसका विवरण/लेखा पर्ची उपलब्घ कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी गुरूजनों को उनके देयकों का ससमय और सम्मानपूर्वक भुगतान कराया जाएगा और यह शासन की प्राथमिकता भी है। प्रतिनिधि मंडल में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, लेखाकार राजेश कुमार शुक्ल, मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जनपदीय कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।



