*विद्यालयों के जर्जर हो चुके भवनों को गिराए जाने के निर्देश*

 

 

*आउट आफ स्कूल बच्चो का किया जाए घर-घर सर्वे*

 

 

 

*शिक्षा की गुणवत्ता में लाएं सुधार लाने के दिए गए निर्देश*

 

Gonda News ::

बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में आपरेशन कायाकल्प, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण, आउट आफ स्कूल बच्चो का चिन्हाकन की स्थिति, हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत बच्चो को नवीन कक्षाओ में नामांकन कराने की स्थिति मध्यान्ह भोजन, आधार नामांकन के सत्यापन आदि बिन्दुओ पर समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूलो की स्थिति में काफी हद तक सुधार आया है शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जाय। निरीक्षण के दौरान बच्चो के शिक्षा की गुणवत्ता, शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, एमडीएम में भोजन की गुणवत्ता अध्यापको की उपस्थिति, स्कूलो की साफ सफाई आदि बिन्दुओ पर भी ध्यान देकर सुधार लाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आउट आफ स्कूली बच्चो का अध्यापको के द्वारा घर-घर जाकर चिन्हाकन किया जाय तथा हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत बच्चो को नवीन कक्षाओ में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाय। आपरेशन कायाकल्प के बारे में निर्देशित किया गया कि जो स्कूल अवशेष रह गये है उनका सर्वे कर नियमानुसार कायाकल्प किया जाय तथा स्कूलो में पुनः सर्वे कर पेयजल, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि के बारे में परीक्षण कर लिया जाय यदि कही गड़बड़ हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय। जर्जर भवनो के ध्वस्तीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पुराने जर्जर भवन को तकनीकी समिति के द्वारा परीक्षण कराकर 15 दिन के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुंमोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

 

*

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *