प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
टामसन इंटर कॉलेज मैदान में लगेगा शिविर
Gonda News ::
– मीडिया कर्मियों के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज गोण्डा परिसर में रविवार 31 दिसम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। सभी मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि वह इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। एसीएमओ आदित्य वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा में नेत्र परीक्षण, बीपी, शुगर आदि की जांच की जायेगी।



