प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*44 दुकानों पर छापेमारी*
*17 नमूनाग्रहित*
Gonda News ::
शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पूरे जिले में एक साथ उर्वरक के सभी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कराई गई जिसमें जनपद के कुल 44 दुकानों पर छापेमारी करते हुए संदिग्ध रूप से पाए गए उर्वरक की 17 नमूने लिए गए एवं तीन दुकानदारों को अभिलेख के रखरखाव में गड़बड़ी पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
जिला अधिकारी द्वारा जिले के चारों तहसीलों में उर्वरक निरीक्षक नामित करते हुए एक साथ सभी फुटकर एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी कराई गई। जिसमें उप कृषि निर्देशक प्रेम कुमार ठाकुर को सदर तहसील एवं जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को मनकापुर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी को तरबगंज तथा अपर जिला कृषि अधिकारी महेश गुप्ता को कर्नलगंज तहसील का उर्वरक निरीक्षक नामित करते हुए कार्रवाई कराई गई। जिसमें जनपद के कुल 44 दुकानों पर छापेमारी की गई और 17 नमूने गृहीत किए गए। तीन को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उसमें साकेत कुमार फुटकर उर्वरक विक्रेता मछली बाजार मनकापुर एवं तिवारी खाद बीज भंडार बेलवा बाजार तथा शुक्ला खाद भंडार चरहुआ परसपुर।
इसके साथ-साथ समस्त दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि उचित दर पर बिना टैगिंग के पास मशीन के द्वारा उर्वरक का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे । यदि इसमें कहीं से किसी के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त होती है उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवम आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *