प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*डीएम ने की अपील कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग करें शत प्रतिशत मतदान*

*डीएम ने कहा कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी अपने मताधिकार का करें प्रयोग*

*जिलाधिकारी ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जागरूक*

Gonda News ::
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा ने गाँवो मे पहुंचकर चुनाव और मतदान को लेकर वोटरों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की। इस पूरे कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने जन संवाद का नाम दिया है। बीते महीनों मे ग्राम चौपाल की अपार सफ़लता के बाद डीएम ने इस कार्यक्रम को भी चौपाल की तरह लगाया। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील सदर की ग्राम पंचायत बेसिया चैन, रूक्मंदपुर, तेंदूआपुर चौखड़िया व निधि नगर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम वासियों से बातचीत कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपील की, कि गांव के सभी लोग शत प्रतिशत मतदान करें। सभी ग्रामवासी ग्राम प्रधान के लिये होने वाले चुनाव की तरह ही सक्रियता दिखाते हुए देश के लोकसभा चुनाव में भी अपना शत प्रतिशत मतदान करें। कहा कि उनका एक वोट भारत की बनने वाली अगली सरकार का फैसला करेगी इसलिए उनका एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का मतदान बढ़ाने के लिये महिलाओं को भी जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। देश के लोकतंत्र में जितना हक पुरुष के वोट का है उतना ही हक महिलाओं के वोट का भी है। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वह 18 से 19 वर्ष तक के नये युवाओं को वोटर अवश्य बनाएं।

*अपने मनपसंद प्रत्याशी को ही वोट दें।*

जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने का पूरा अधिकार है। प्रत्येक मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को बिना किसी भय, डर, लालच व दबाव के अपना वोट दें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आपके मताधिकार के प्रयोग के बीच किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं आने दिया जायेगा। आपका मताधिकार का अधिकार संवैधानिक अधिकार है किसी भी व्यक्ति को इस अधिकार का हनन करने की इजाजत नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के बीच अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों के द्वारा बताई गई जनसमस्याओं को भी अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करवाया। उन्होंने जनशिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार, तहसीलदार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डीपीआरओ लालजी दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, बीडीओ, ग्राम प्रधान, बीएलओ, सचिव व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *