प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
– बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वजीरगंज ब्लाक में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मेले में यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्राइवेट लिमिटेड , इन्टास प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, टीडीके इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, श्रीकृष्णा प्राइवेट लिमिटेड , स्टार ग्रीन एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड, अपटू स्किल्स, श्री दिव्या आयुर्वेदिक, हर्बल लाइफ केयर ग्रुप कम्पनियों द्वारा विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इस मेले में विकासखण्ड के 410 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 268 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे श्रीकान्त सिंह, रिजवान, शिवपूजन चौहान, अनूप पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रीती कुमारी, कोमल यादव, पूर्णिमा चौहान, किरन चौहान सहित लगभग 91 युवाओं को रोजगार गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पीके सिंह, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व विकास खण्ड के प्रधानों, विकास खण्ड कार्यालय के एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता, समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



