प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में हर्षोल्लास के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेंजर तरबगंज ज्योतिर्मय शुक्ला रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रेंजर तरबगंज ज्योतिर्मय शुक्ला ने कहा किउठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।“ स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रवर्तित यह उत्प्रेरक मंत्र युवा जागरण का प्रतीक है। उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया तथा उनमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और स्वाभिमान भाव भरने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डॉ महेंद्र कुमार भारती ने कहा कि हमें विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को 2047 में एक विकसित राष्ट्र बनना है तो हमें विवेकानंद के आदर्शों को स्वीकार करना होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चलकर राष्ट्र और समाज का विकास करना होगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पवन शुक्ला, छात्र शिवनारायण मिश्रा छात्रा अनुष्का पांडे, नूर बानो, मुस्कान दुबे आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः शिवनारायण मिश्रा, युवराज मिश्रा, राज मिश्रा, निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय अभय तिवारी, ज्योति भारती, गायत्री यादव, गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मुस्कान दुबे, अनुष्का पांडे, दिव्या दुबे, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने स्वाति शुक्ला, शालिनी, वंदना पांडे आदि को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रातः नगर पंचायत बेलसर के बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद विचार संदेश यात्रा भी निकल गई। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स स्काउट गाइड का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर भारती विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा रवि आदि के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक , कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *