प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
– कवियित्री विभा को मिला महादेवी वर्मा सम्मान
– ‘विभाजलि आईना जिंदगी का’ का विमोचन हुआ
Gonda News ::
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘कलरव’ के अवसर पर कवियित्री विभा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सम्मान महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान उनकी पुस्तक ‘विभाजलि आईना जिंदगी का’ का विमोचन भी किया गया. प्रयागराज मे एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान मिले इस सम्मान से जिले के साहित्य जगत से जुड़े लोग गौरवांवित हैं. कवियित्री विभा को लोग बधाई प्रेषित कर रहे हैं!
समता विचार मंच महिला काव्यगोष्टी इकाई की जिलाध्यक्ष और कवियित्री विभा श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आयोजित अलंकरण समारोह कार्यक्रम के दौरान उन्हें महियशी महादेवी वर्मा साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है. इस दौरान देश विदेश से आए कवि और साहित्यकार भी सम्मानित किए गए.



