प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*👉जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दीवारों पर की गई जागरूकता पेंटिंग*
*👉आयोजित किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम*
*जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने खुद भी सम्भाल लिया लोगों को जागरूक करने का मोर्चा*
*स्वीप के तहत लोगों मे भरा जा रहा मतदान के प्रति जोश भी*
Gonda News ::
भारत निर्वाचन आयोग की जिले की मुखिया जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नेहा शर्मा ने चुनाव के प्रति लोगों में संजीदगी भरने का बीड़ा उठाया हुआ है। उन्होंने इसके लिए सरकारी मशीनरी को तो लगाया ही है साथ ही खुद भी लोगों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा कर रहीं हैं। चुनाव के मोर्चे पर वो खुद लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं और चुनाव चौपाल, मतदाता जागरुकता के लिए दीवारों की खास पेंटिंग आदि का कार्य भी करा रही हैं। यही नहीं आयोग की ओर से आने वाले समय में दी जाने वाली जिम्मेदारियों को लेकर भी तैयारियां की जाने लगी हैं।
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नेहा शर्मा ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में एक नई पहल की शुरुआत की। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर की दीवारों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वॉल पेंटिंग से लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करवा रही है। इसके साथ ही जनपद में जिन ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक कम प्रतिशत में मतदान हुआ था। उन सभी गांवों में जिलाधिकारी ने जन संवाद/ चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। मतदान के संबंध में मतदाताओं को विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया।
वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, अधिक से अधिक मतदान करें। जितने अधिक वोट पड़ेंगे, उतनी पारदर्शी सरकार होगी।
इस संदेश को जनपदवासियों तक पहुंचाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। शहर में मतदाता साक्षरता वॉल तैयार की गई है। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत सरयू कन्या पाठशाला की दीवारों पर इसे तैयार किया गया है। यह वॉल वोट देने का संदेश दे रही है।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों को मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लिए जनपद में शहर से लेकर गांव तक विद्यालय से लेकर सरकारी कार्यालय तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र एक सामाजिक और राजनीतिक ढाँचा है जिसमें नागरिकों को अपनी सरकार का चयन करने की स्वतंत्रता होती है। इस विशिष्ट प्रक्रिया में मतदाता का योगदान महत्वपूर्ण है। मताधिकारों का सही और सक्रिय उपयोग करना मतदाता को नागरिक सामरिकता में भागीदार बनाता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तनों को प्रेरित करता है। मताधिकार एक नागरिक का अधिकार है, जो लोकतंत्र में स्थापित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोंडा सुशील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, संजय सहाय, स्वीप नोडल / जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित निर्वाचन विभाग के समस्त अधिकारी तथा एलबीएस डिग्री कालेज के अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।



