प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
कुष्ठ सेवा केन्द्र, बहराइच रोड, गोण्डा के प्रांगण में ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, जिला कुष्ठ अधिकारी डा सीके वर्मा द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात समस्त उपस्थित व्यक्तियों को कुष्ठ उन्मूलन से सम्बन्धित ‘संकल्प’ दिलाया गया एवं जिलाधिकारी के सन्देश का वाचन किया गया तथा “कुष्ठ रोग से सम्बन्धित जागरूकता” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। उसके पश्चात नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, जिला कुष्ठ अधिकारी डा सीके वर्मा एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राधिका प्रसाद, मेही, लक्ष्मण प्रसाद, लखपता, रामतेज, जगन्नाथ, लज्जावती, सुमित्रा, ओम प्रकाश, शिवशंकर तिवारी, खूंटी, राजेन्द्र प्रसाद, भारत, मातादेई, लक्ष्मी, जामवन्ती, अब्दुल जब्बार, अलखराम आदि लगभग 45 कुष्ठ रोगियों को कम्बल, फल, बर्तन एवं दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण किया गया और लगभग 20 लोगों को जिला कुष्ठ अधिकारी, गोण्डा द्वारा एमसीआर चप्पल भी दिया गया। अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नागेन्द्र, सिहं सचिव, आनन्द सरन, चिन्त्रांगद महन्त, विशाल सरन, धर्मवीर, बजरंग त्रिपाठी, लालमणि द्विवेदी, बिन्दू सिहं आयुष सरन, अरविन्द शंकर सिहं, अशोक कुमार गुप्त, सन्त प्रसाद शुक्ल, हर्षित सिहं, योगेश शुक्ला, सोनू, चन्दन, रमेश व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



