प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*उन्नति व चांदनी का मनाया गया जन्मदिन*
*शिक्षकों व बच्चों ने दिए उपहार*
Gonda News ::
बुधवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में छात्रा चांदनी यादव व उन्नति का जन्मदिन बड़े धूम-धाम से मनाया गया। बच्चों व शिक्षकों ने इन बच्चियों को उपहार स्वरूप टाफी,केक, चाकलेट,कापी,पेन आदि भेंट किया। संगीता, माधुरी, अंशिका, लक्ष्मी,साबिरा,रिया,सुन्दरी, अर्चना, कुसुम, पूनम, मनीषा, करिश्मा, साधना, प्रियांशु, प्रमोद,प्रिंस, सूरज, क्रान्ति, दामिनी, रेशमा, आंचल आदि बच्चों व शिक्षकों में बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अमर ज्योति, पूनम यादव व अनुराधा मिश्रा ने बच्चियों को उपहार दिए।
इसके अतिरिक्त पारस्परिक स्थानान्तरण के अंतर्गत आने वाले शिक्षक अरूण कुमार सिंह ने बच्चों के लिए दान स्वरूप स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह कनौजिया को रबर,कटर, पेंसिल का बाक्स व वालीबाल भेंट किया।



