प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*सोनबरसा में बाल संसद व मीना का किया गया गठन पर्यवेक्षक के रूप यूनिसेफ की नूरजहां रहीं उपस्थित*
Gonda News ::
शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में बाल संसद व मीना मंच का गठन किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में एक्शन एड (यूनिसेफ) के तरफ से नूरजहां उपस्थिति रहीं। इस अवसर पर मतदान अधिकारी के रूप में बलजीत सिंह कनौजिया, अरुण कुमार सिंह, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, चित्रावती व अनुराधा मिश्रा ने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। बच्चों ने मत पेटी में अपने मत डाले और मीना मंच के तहत पावर एंजेलि के रूप में लक्ष्मी भारती का चुनाव किया गया। इसी प्रकार सदस्य में के रूप में सुषमा, अर्चना, संगीता, मुनिया तिवारी का चयन किया गया। बाल संसद गठन के तहत अध्यक्ष के रूप में अमन कुमार, उपाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी भारती, प्रधानमंत्री के रूप में खुशनाज, पुस्तकालय मंत्री शिवम् एवं अनुशासन मंत्री के रुप में रूपचंद, शिक्षा मंत्री के रूप में संजू, अनुशासन मंत्री के रूप में रूपचंद, स्वच्छता मंत्री के रुप सुषमा, चांदनी खेल मंत्री के व खेल मंत्री रूबी को चुना गया।



