प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*अपने स्कूल महेशपुर के बच्चों को चिड़िया घर व अम्बेडकर पार्क लखनऊ की कराई सैर*
*महेश पुर के बच्चों ने चिड़िया घर में जिराफ़,गैड़ा,हिरन, बारहसिंगा,शेर आदि देख हुए रोमांचित*
Gonda News ::
सरकारी विद्यालय के बच्चे भी कुछ जुनूनी शिक्षक शिक्षिकाओं के वजह से वह सब कुछ करने, देखने,सीखने व बनने में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की बराबरी ही नहीं कर रहे बल्कि आगे बढ़ते हुए अपना भविष्य संवार रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की प्रधानाध्यापिका वन्दना पटेल बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जुनून व संकल्प देखने को मिल रहा है। स्वयं व बच्चों के तमाम उपलब्धियों के साथ ही आज अपने स्कूल के चालिस छात्र छात्राओं का स्वयं के खर्च से बच्चों को लखनऊ के चिड़ियाघर, अम्बेडकर पार्क के साथ ही अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया। इससे बच्चे बहुत उत्साहित दिख रहे थे। चिड़ियाघर में रिया, कुमकुम,रिशा, अनीशा,सौरभ, मुकेश, निखिल, खुश्बू, अर्चना आदि बच्चों ने जिराफ़ गैड़ा हिरन बारहसिंगा शेर चीता तेंदुआ भालू आदि को पास से देखकर बहुत रोमांचित हुए। किताबों में जिन जन्तुओं को देखकर बच्चों में जिज्ञासा पैदा होती थी।काश इन जानवरों को हम पास देख पाते उनकी हशरत पूरी हुई। शिक्षिका वन्दना पटेल से जब पूंछा गया कि आज तो स्कूल खुले थे फिर आप कैसे बच्चों को घुमाने लाईं। इस पर उन्होंने बताया कि बाकायदा विभाग से लिखित परमीशन प्राप्त करके फिर वो शैक्षिक भ्रमण पर गई।



