प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News:
विकसित भारत के विकास में देशज प्रौद्योगिकी मील का पत्थर साबित होगा हमारे देश की स्वदेशी तकनीकी को बढ़ावा देकर हम अपनी भावी पीढ़ी को विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य तलाशने के लिए उत्प्रेरित करें उक्त बातें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए प्राचार्य प्रो .आर के पांडे ने कही वहीं विज्ञान संकाय के प्रभारी विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने रमन इफेक्ट की बड़ी सहजता से व्याख्या की। विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान प्रोफेसर श्रवण श्रीवास्तव ने देशज प्रौद्योगिकी की चर्चा करते हुए विभिन्न भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान पर प्रकाश डाला जबकि जबकि विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक चिंतन अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक एवं जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक डॉ रेखा शर्मा ने सर सीवी रमन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । सफल मंच संचालन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मृति शिशिर ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष बी बी ए डॉ शैलजा सिंह ने किया ।इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए देशज प्रौद्योगिकी विषय पर छात्रा प्रिया शुक्ला ने प्रभावी भाषण दिया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं शिल्पी सोनी, चारु पांडे, कविता ,खुशी मौर्य ,दिव्या, वंदना, प्रतीक्षा ,सोनाली, एलिया, खुशी गुप्ता ,ऋषभ ने अपने भाव नृत्य के माध्यम से देशज प्रौद्योगिकी एवं रमन इफेक्ट को दिखाया वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी साहू ,प्रीति बाजपेई एवं दिव्या त्रिपाठी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी साहू ,मेहविश मिराज,प्रीति वाजपेई , अदीबा खान ने भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर सुंदर रंगोली बनाई ।
उक्त कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार वर्मा ,डॉ मनीष पाल ,डॉ स्मिता सिंह , डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ ड्रिंकल यादव ,कृष्ण मोहन तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा ।



